*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक:- 21 -05-2020*
*कोरिना वायरस महामारी के बचाव हेतु सिद्धार्थनगर पुलिस ने पी0ए0सी0 के(34 वीं बटालियन के प्रभारी व जवानो) को दिए सुरक्षा किट*
*जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिबद्ध व सजग है । कोरोना महामारी के दौर में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा जनता की हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है*
*पुलिसकर्मी 24 घण्टे कोरोना महामारी के विरूद्ध प्रथम पंक्ति में डटे रहकर, अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं* *ऐसी परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती है*
*इसी क्रम में आज दिनांक 20-05-2020 को दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पी0ए0सी0 (34 वीं बटालियन के प्रभारी व जवानों) के जवानों को कोरोना सुरक्षा किट (सर्जिकल मास्क, कपड़े का मास्क, रबड़ गलव्स, सर्जिकल गलव्स, सैनिटाइजर्स, डिटॉल/सैवलॉन साबुन आदि) प्रदान किया गया है*