Mon. Mar 31st, 2025

लखनऊ के उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के लेखाकार शशिभूषण शुक्ला ने अपनी हाथ और गले की नस काटी

यूपी-लखनऊ:-17/05/2021

लखनऊ के उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के लेखाकार शशिभूषण शुक्ला ने अपनी हाथ और गले की नस काटी ।

विभाग के वित्त नियंत्रक राजकुमार शुक्ला पर है प्रताड़ना का आरोप ।

परिवारीजनों के मुताबिक कोरोना काल में सभी को दफ़्तर बुलाने का दबाव ।

शशि भूषण शुक्ला विगत दो सप्ताह से थे कोरोना पॉज़िटिव, दो दिन पहले आई निगेटिव रिपोर्ट ।

परिवार के अनुसार दफ़्तर न आने पर वित्त नियंत्रक तनख्वाह रोकने तथा नौकरी से निकलने की देता है धमकी ।

आनन – फानन में पुलिस ने श्यामा प्रसाद मुख़र्जी सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती ।

शशिभूषण शुक्ला का मोबाइल समेत कई दस्तावेज़ पुलिस ने किया जप्त ।

( लखनऊ से डॉ विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट…)

Related Post