सिद्धार्थनगर:-06/07/2021
सीडीओ एवम डीएम के पहल पर ब्रा0म0स0 के जि0अ0 रामकृष्ण पाण्डेय एवं संगठन के जुड़े सदस्यों ने कोविडशील्ड वैक्सीन टीकाकरण का लगवाया पहला डोज..
(कोविड-19 जागरूकता में सी.डी.ओ पुलकित गर्ग,DM दीपक मीणा का पहल सराहनीय – राम कृष्ण पांडेय !..)
आज जिला अस्पताल पर जाकर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पाण्डेय एवं संगठन के जुड़े सदस्योंने कोविडशील्ड वैक्सीन का पहला डोज का टीकाकरण करवाया,
ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण पाण्डेय ने सभी जाति वर्ग मजहब के लोगों से विनम्रता पूर्वक अपील किया है कि कोरोना टीकाकरण आप सभी लोग अवश्य करवाएं,जिससे हमारा देश कोरोना से पूर्णतया मुक्त हो सके।
इससे पहले भी ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राम कृष्ण पांडेय ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर लोगों को सोशल मीडिया एवं गांव-गांव में जाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया था। रामकृष्ण पांडेय ने एक साक्षात्कार में कहा कि जनपद के डीएम दीपक मीणा एवम सीडीओ पुलकित द्वारा कोविडशील्ड वैक्सीन टीकाकरण के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाकर आमजनमानस के प्रति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।
आज कोविडशील्ड वैक्सीन
टीकाकरण में ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राम कृष्ण पांडेय के साथ संगठन के सहयोगी सुनील पाठक,विनय पंडित,मोनू,राजेश ने भी कोविशिल्ड वैक्सीन का लगवाया पहला डोज ,
उक्त टीकाकरण के समय जिला अस्पताल के स्टाफ सिद्धार्थ शुक्ला समेत डॉ0.एवं चीफ लैब टेक्नीशियन अशोक मिश्र की उपस्थिति रही।
( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra….)