Tue. Apr 1st, 2025

एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार….

दिनाँक 13.07.2021

एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार….

रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारीसदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व कृष्ण देव सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही –
आज दिनाँक 13.07.2021 को मैं उ0नि0 मय महराहीयान के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र जांच प्रा0पत्र,चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति/वस्तु व तलाश वाछिंत में हाइड्रिल तिराहे पर मामूर था कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति परसाशाहआलम की तरफ से हाइड्रिल तिराहे की तकफ आ रहा है,जिसके पास नाजायज तमंचा है,यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके हमराही गण को सूचना से अवगत कराकर मकसद बताकर सभी को साथ लेकर मय मुखबिर के संध्या पैधाशालय के पास वैभवी पेट्रोल पम्प के पहले पहुंचा तो एक व्यक्ति परसा महापात्र की तरफ से आता दिखाई दिया जिसकी तरफ मुखबिर इशारा करके हट-बढ गया पास आने पर रोका-टोका गया तो घबराकर पीछे मुडकर भागना चाहा कि संध्या पौधाशालय के 10-20 कदम पहले हमराहीगण की मदद से घेरकर पकड लिया गया,पकडे गये व्यक्ति से नाम-पता पूछा गया तो अपना नाम इब्राहिम पुत्र गामा सा0 परसा महापात्र थाना व जिला सि0नगर बताया बजाप्ता जामा तलाशी लिया गया तो पहने हुए पैन्ट के दाहिने फेट से 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व बायी जेब से 01 अदद कारसूत बरामद हुआ । कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता……..*

1- इब्राहिम पुत्र गामा सा0 परसा महापात्र थाना व जिला सि0नगर ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण ……*

1- उ0नि0 श्री उ0नि0 अजय सिहं थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 राकेश त्रिपाठी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- का0 दीपक अग्निहोत्री थाना को0सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- का0 दीपक गौड थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post