Breking news lucknow up
प्रियंका गांधी वाड्रा के सरकारी नौकरियों के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्वीट कर कसा तंज…
News 17 india .in-18/08/2021
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट का भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्वीट कर दिया जवाब…4,03,793 / यह कोई हड़पी हुई जमीन का क्षेत्रफल नहीं है..
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर तंज कसते हुए दिया जवाब….
4,03,793 / यह कोई हड़पी हुई जमीन का क्षेत्रफल नहीं है..यूपी में भाजपा सरकार द्वारा दी गई नौकरियों की संख्या है…
प्रियंका वाड्रा के सरकारी नौकरियों के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्वीट कर दी जानकारी…
प्रियंका वाड्रा समेत कांग्रेसी और विपक्षी नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार के बारे में भ्रम, झूठ और अफवाहें फैलाते रहे हैं, कोरोना काल में भी फर्जी बसों की सूची भेजकर प्रियंका वाड्रा जी ने भ्रम फैलाया था…
आज उत्तर प्रदेश का युवा जानता है कि आज उन्हें बिना किसी सिफारिश के, योग्यता के आधार पर चार लाख से अधिक सरकारी नौकरियां मिली है…
*************************************
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर मांगी थी जवाब, अगर उप्र सरकार ने “4 लाख” नौकरियां दी हैं तो नौकरियों का ब्यौरा भी होगा….लेकिन, सरकार से जवाब आया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है….
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि
विधानसभा सत्र चल रहा है, प्रदेश के युवा जानना चाहते हैं कि “4 लाख” नौकरियां किन-किन विभागों में और कब दी गईं ???..बता दीजिए…???
*************************************
News 17 india .in-editer in chif vijay kumar mishra…