Thu. Apr 10th, 2025

गोरखपुर –  क्षेत्र के जनता के सुख दुःख में हमेशा रहूंगा साथ – शशी प्रताप सिंह

गोरखपुर –  क्षेत्र के जनता के सुख दुःख में हमेशा रहूंगा साथ – शशी प्रताप सिंह

न्यूज़ 17 इंडिया – गोरखपुर ब्यूरो विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट

 गोरखपुर / उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन प्रशासन को लगातार गाइड लाइन जारी किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि व प्रशासन के सहयोग से कोई भी गांव वंचित न रहे। अपने क्षेत्रों में जनता जनार्दन के बीच में रह कर हर सुविधाएं उपलब्ध कराए। शासन व प्रशासन ने इस बात बड़े ही कर्मठता और इमानदारी के साथ निभाना है अपने अपने क्षेत्र मे लगातार बाढ़ राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है। जिससे कोई भी परिवार भूखा न सोएं। इस क्रम में विकास खंड पाली के युवा ब्लाक प्रमुख शशी प्रताप सिंह ने लगातार अपने देख रेख में  बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करके हर गांव में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करवाएं। ब्लाक प्रमुख शशिप्राताप सिंह ने ग्राम सभा विडार में ग्राम प्रधान शेषनाथ के साथ बाढ़ राहत सामग्री वितरित किए। उक्त अवसर पर नायब तहसीलदार अमित सिंह कानूनगो, मकसूद अली, लेखपाल राजीव,डा अशोक कुमार, विजय सिंह आदि सम्मानित जनता जनार्दन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Post