Fri. Jan 31st, 2025

इस धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी, मिलेगा माँ लक्ष्मी का वरदान- पंडित सुधांशु तिवारी

इस धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी, मिलेगा माँ लक्ष्मी का वरदान- पंडित सुधांशु तिवारी

व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आपके रहने के स्थान के मुख्य द्वार का तरक्की में विशेष योगदान होता है। इसलिए इस दीपोत्सव के पांच दिनों के दौरान आप भी लक्ष्मीजी को प्रसन्न के लिए मुख्य द्वार और उसके आसपास साफ-सफाई करके दरवाजे को आकर्षक ढंग से सजाएं। इससे आपका घर-आंगन खुशियों की दीप मालाओं से सज जाएगा।

वास्तु शास्त्रोंमें भी बताया है कि आपके घर-आंगन और दुकान के मुख्य द्वार पर इन 6 वस्तुओं लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। परिवार में सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत आती है।
वह टिप्स जिससे आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। पं. सुधांशु तिवारी बता रहे हैं कि आपके घर-आंगन और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार को कैसे सजाए और किन चीजों का रखें ध्यान….।

“मुख्य द्वार पर फूलों से भरा बर्तन रखें”

इस धनतेरस से घर या दुकान के मेन गेट के पास किसी बर्तन में पानी भरकर उसमें फूल रख दें।पानी और फूल से भरे इस बर्तन को द्वार के पूर्व या उत्तर दिशा में रख दें। फूलों से सजा यह बर्तन रखने से घर के मुखिया की तरक्की होती है और काफी लाभ होता है।

“द्वार पर बने हो लक्ष्मीजी के पदचिह्न”

धनतेरस या दीपावली घर के मुख्य द्वार पर मातालक्ष्मीजी के पदचिह्न लगाने से बेहद शुभ संयोग बन जाता है, लेकिन इस बात का भी जरूर ध्यान रखें कि पैर की दिशा घर के भीतर प्रवेश करते हुई होना चाहिए। इससे घर के भीतर धन-धान्य और लक्ष्मी का आगमन होता है।

“तोरण सजाने से आती है पॉजीटिव एनर्जी”

दीपावली से पहले घर के दरवाजे पर सुंदर और कलरफुल तोरण द्वार बनाना चाहिए। यदि तोरण आम पत्तियों, पीपल या अशोक के पेड़ की पत्तियों से बनाया गया है तो वह बेहद अच्छा शुभ माना जाता है। तोरण बनाने से घर में पॉजीटिव एनर्जी आती है। नकली या चाइनिस तोरण खरीदने से बचें।

“कमल पर बैठी हुई लक्ष्मी ही हों”

दीपोत्सव पर धनतेरस से पहले घर या दुकान के मुख्य द्वार के ऊपर लक्ष्मीजी की तस्वीर लगाए। तस्वीर ऐसी हो जिसमें मां लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठी हुई हैं। ऐसा करने से घर-परिवार को कई लाभ मिलते हैं।

“मुख्य द्वार पर बनाएं स्वास्तिक”

घर-दुकान के दरवाजे पर चांदी का स्वास्तिक चाहिए। वास्तु शास्त्र में भी इसे बेहद शुभ माना गया है। इससे घर के भीतर बीमारियों का वास नहीं होता है। जो ऐसा नहीं कर पाते हैं वे लाल कुमकुम से भी स्वास्तिक बनाए, तो घर में सुख-समृद्धि आएगी।

शुभ-लाभ क्यों लिखते हैं मुख्य द्वार पर-आपके व्यापारिक प्रतिष्ठान या घर के मुख्य द्वार पर ओम का चिह्न बनाना बेहद शुभ है। द्वार के आसपास शुभ-लाभ लिखना चाहिए। ऐसा करने से घर के भीतर शुभ और लाभ ही प्रवेश करते हैं। बीमारियां, परेशानियां, क्लेश आदि नहीं आते हैं।

“धनतेरस पर राशि के मुताबिक खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी-कुबेर जी की बरसेगी कृपा”

कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का शुभ त्योहार मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 2 नवंबर को पड़ रहा है. धनतेरस वाले दिन चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. धनतेरस पर यदि आप राशि के मुताबिक चीजें खरीदते हैं तो इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा. आइए जानते हैं जातकों को अपनी राशि के मुताबिक क्या-क्या चीजें खरीदनी चाहिए.

“मेष राशि”
मेष राशि वालों को धनतेरस वाले दिन चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए. ऐसा करने पर उनको अधिक लाभ की प्राप्ति होगी. चांदी को खरीदने से भगवान कुबेर खुश होते हैं. साथ ही धन में वृद्धि भी बनी रहती है.

“वृष राशि”
इस राशि के जातकों को धनतेरस पर चांदी की चीज या फिर ज्वेलरी खरीदनी चाहिए. जोकि उनके लिए काफी शुभ मनाई गई है. वृष राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है जो सुख, संपन्नता और वैभव प्रदान करते हैं. ऐसे में धन की अधिक प्राप्ति के लिए वृष राशि के लोगों को चांदी की चीज खरीदनी चाहिए.

“मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातको को सोने के आभूषण खरीदने चाहिए और हरे रंग का घर से जुड़ा हुआ सामना खरीदना चाहिए, जोकि उनके लिए फायदेमंद होगा. ऐसा कहा जाता है कि आभूषण खरीदने से घर में धन आता है.

“कर्क राशि”
कर्क राशि वाले चांदी का श्रीयंत्र धनतेरस के दिन ले सकते हैं. श्रीयंत्र लेने के बाद कुछ और भी खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा और ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी. आप पर देवी मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

“सिंह राशि”
सिंह राशि वालों के लिए सोना खरीदना काफी अच्छा होता है. इसके साथ ही बर्तन या फिर कोई धार्मिक किताबें भी आप खरीद सकते हैं. इस साल आप पर मां लक्ष्मी की अच्छी कृपा रहेगी.

“कन्या राशि”
कन्या राशि के जातक कांसे या हाथी-दांत से बनी चीजों की भी खरीदारी आप कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके जीवन में धन लाभ जरूर आएगा. साथ ही धन को किसी भी शुभ जगह पर आप निवेश करके भी पैसा कमा सकते हैं.

“तुला राशि”
इस दिन सौंदर्य से जुड़ी चीजें खरीदना तुला राशि वाले लोगों के लिए शुभ हो सकता है. आप इत्र के साथ-साथ सोने और चांदी के आभूषण भी खरीद सकते हैं. चांदी से बना आभूषण या फिर चांदी के सक्के भी आप खरीद सकते हैं. इससे आपको सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होगी. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी.

“वृश्चिक राशि”
इस राशि के लोग धनतेरस पर सोने के गहने और सिक्के या फिर तांबे के बर्तन खरीद सकते हैं. इस दिन आप चाहे तो पीतल भी खरीद सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए फलदायक साबित होगा.

“धनु राशि”
इस राशि के लोग धनतेरस वाले दिन कोई वाहन या फिर चांदी के बर्तन खरीद सकते हैं. धनु राशि के लोगों के लिए चांदी काफी शुभ मानी जाती है. इस दिन आप चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के और वाहन आप घर ला सकते हैं.

“मकर राशि”
धनतेरस वाले दिन आपके लिए वाहन या फिर सजावट की चीजें खरीदना काफी शुभ रहेगा. आप चाहे तो चांदी और स्टील के बर्तन भी खरीद सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वाहन के लिए पेमेंट आप एक दिन पहले ही कर दें ऐसा इसीलिए क्योंकि धनतेरस वाले दिन अधिक पैसा खर्च करना शुभ नहीं होता है.

“कुंभ राशि”
कुंभ का राशि शनि है. ऐसे में आपके लिए चांदी और स्टील के बर्तन की खरीदारी करना काफी शुभ माना गया है. इसके साथ ही आप इस दिन चाहे तो बैंकों में भी पैसे जमा करवा सकते हैं. ऐसा करने से आप पर भगवान कुबेर की कृपा बरसेगी.

“मीन राशि”
मीन राशि के लोग चांदी के बर्तन या फिर कोई आभूषण खरीद सकते हैं. चांदी मीन राशि के लिए लोगों के लिए काफी शुभ मानी गई है. धनतेरस वाले दिन आप पर भगवान कुबेर देवी की कृपा बनी रहेगी

Related Post