Tue. Apr 1st, 2025

भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने हेतु/महापौर के नेतृत्व में चलाया गया मतदाता प्रेरणा अभियान

गोरखपुर/दिनाँक-08/02/2022

भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने हेतु/महापौर के नेतृत्व में चलाया गया मतदाता प्रेरणा अभियानblank blank

आज दिनांक 08 जनवरी को गोरखपुर महानगर के महापौर सीताराम जायसवाल ने महानगर के वार्ड संख्या-48 दाउदपुर में भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने हेतु मतदाता प्रेरित अभियान चलाकर वार्डवासियों के बीच गोरखपुर एवं प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी गई। सीताराम जायसवाल ने कहा कि योगी सरकार ने उ0प्र0 में माफियाराज का पूरी तरह से खात्मा करके कानून का राज स्थापित किया है, जिससे उत्तर प्रदेश के आमजनमानस के साथ ही साथ व्यापारी वर्ग और निवेशको ने भी राहत की सांस ली है।

देश की शीर्षस्थ कम्पनियों एवं निवेशकों ने गोरखपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश की विभिन्न परियोजनाओं में निवेश कर उत्तर प्रदेश को विकास और उन्नति के पथ पर अग्रसर किया है,अपने कार्यकाल में योगी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि बहुसंख्यक जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के तौर लागू करके वृद्ध और निशक्त लोगों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़कर पात्र लोगो को उसका लाभ सीधा लाभार्थियों तक पहुंचाया है। कोरोना काल में लोगों की आजीविका पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी, ऐसी स्थिति में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूरे कोरोना काल में निःशुल्क राशन वितरण का कार्य कराया।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना से पूरे प्रदेश में “1.41” करोड़ घरों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया। पहले जिस गैस कनेक्शन को स्टेट्स सिम्बल माना जाता था, केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उस गैस कनेक्शन को उज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरण किया। महिला सुरक्षा पर कार्य करते हुए योगी सरकार ने सत्ता में आते ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर मनचलों पर नियन्त्रण लगाया। वूमन पावर लाइन 1090 की शुरूवात की गई, पॉक्सो से जुड़े मामलो की त्वरित सुनवाई हेतु फ़ास्टट्रैक कोर्ट स्थापित किये गये। प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेक्स स्थापित किया गया और महिला तथा बाल सुरक्षा संगठन की स्थापना की गई।

भाजपा सरकार ने अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेन्स नीति अपना कर कुख्यात माफियाओं- अपराधियों के ऊपर कार्यवाही की और गलत तरीके से अर्जित की गई 1866 करोड़ की अवैध सम्पत्ति का ध्वस्तीकरण एवं जब्तीकरण किया गया। 150 अपराधी विभिन्न मुठभेड़ में मारे गये। आंतकी गतिविधियों पर अंकुश हेतु स्पेशल आपरेशन टीम का गठन किया गया। अपराध की प्रकृति बदलने के कारण योगी सरकार ने पुलिस को अपडेट करने का भी कार्य किया और प्रत्येक जनपद में साइबर सेल तथा परिक्षेत्र में साइबर पुलिस थाना स्थापित किया। 18 फारेंसिक लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। योगी सरकार ने हर घर नल योजना के द्वारा 30 हजार ग्राम पंचायतों में पाइप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेय जल पहुंचाया। गरीबों के निःशुल्क इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष की स्थापना की गई। 55 जनपदों में निःशुल्क डायलिसिस और 66 जिला चिकित्सालयों में निःशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करायी गई। सड़क दुर्घटनाओं और आकस्मिक परिस्थितियों में एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को घटा कर 15 मिनट करने के लिए 108 सेवा का विस्तार कर 2200 एम्बुलेंस संचालित हो रहे है। योगी सरकार ने कैंसर के इलाज के लिए लखनऊ में सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान की स्थापना की गई।

योगी सरकार ने ओडीओपी के तहत स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन एवं विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए एक जनपद-एक उत्पाद योजना प्रारम्भ किया और गोरखपुर की टेराकोटा कला को सम्पूर्ण विश्व में सम्मान दिलाया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में 7007 किमी. सड़क का निर्माण कराया गया। पिछड़ेपन का दंश झेल रहे वनटांगिया गांवो को राजस्व ग्राम का दर्जा देते हुए उन्हें मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा गया। राज्य सरकार की उपरोक्त समस्त योजनाओं के विषय में लोगों को बताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए अन्त में महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि गोरखपुर वासियों को योगी सरकार द्वारा किये गये कार्यो और सरकार की भविष्य की योजनाओं को देखते हुए एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लानी ही होगी। यह संकल्प लेकर हम सभी को साथ मे लेकर /अपने सम्मिलित प्रयासों से योगी आदित्यनाथ को रिकार्ड मतों से जिताना होगा।

“भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर”

Related Post