Thu. Jan 16th, 2025

भाजपा महानगर सह-संयोजक,के नेतृत्व में गोरखपुर के वार्ड नं0 54 भेड़ियागढ़ मुहल्ले में घर-घर जाकर किया गया जनसम्पर्क..

गोरखपुर/दिनाँक–14/02/2022

भाजपा महानगर सह-संयोजक,के नेतृत्व में गोरखपुर के वार्ड नं0 54 भेड़ियागढ़ मुहल्ले में घर-घर जाकर किया गया जनसम्पर्क..

blank

गोरखपुर 14.02.2022 फरवरी को गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र वार्ड नं0 54 भेड़ियागढ़ मुहल्ले के महानगर सह-संयोजक, साहित्य एवं विचार विभाग रौनक शुक्ल, शक्ति केन्द्र प्रमुख अनिल शर्मा, वार्ड अध्यक्ष रंजन श्रीवास्तव, मण्डल उपाध्यक्ष मुरलीधर पाण्डेय व भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। जनसम्पर्क के दौरान रौनक शुक्ल ने लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए फिर एक बार योगी सरकार हमें लाना ही होगा।
उन्होंने जनसम्पर्क करते हुए कहा कि गोरखपुर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, सड़कों का चौड़ीकरण, रामगढ़ताल नौका बिहार का पर्यटन स्थल के रूप में बनना, चिड़ियाघर, खाद कारखाना का पुनः संचालन, युवाओं की ऑनलाइन पढ़ाई हेतु मोबाईल व टैबलेट वितरण योगी सरकार का जनहित में एक बड़ा ही पवित्र कार्य है।

वार्ड नं. 54 भेड़ियागढ़ शक्ति केन्द्र प्रमुख अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास योजना, गरीबों को मुफ्त राशन वितरण, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, शौचालय निर्माण आदि जैसी योजनाओं द्वारा योगी सरकार ने समाज के गरीब एवं मध्यम वर्गों के जीवन को सरल व सुगम बनाने का कार्य किया है। अतः हम सभी का दायित्व है कि गोरखपुर से योगी जी को रिकार्ड मतों से जीताकर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकार्ड बनाना है।

उक्त जनसम्पर्क अभियान में भेड़ियागढ़ मुहल्ले के श्यामनाराण, पवन मिश्रा, राकेश यादव, मोहनलाल सहित वार्ड के लगभग 230 लोगों से जनसम्पर्क कर भाजपा के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में वोट करने की अपील की गयी।
मीडिया प्रभारी

Related Post