Thu. Mar 27th, 2025

विकास,शांति,सुरक्षा,स्वास्थ्य,समरसता एवं स्वावलंबन योगी सरकार की पहचान

गोरखपुर–दिनांक 22.02.2022

विकास,शांति,सुरक्षा,स्वास्थ्य,समरसता एवं स्वावलंबन योगी सरकार की पहचान

“विकास, शांति, सुरक्षा, स्वास्थ्य, समरसता एवं स्वावलंबन योगी सरकार की पहचान है। हम सौभाग्यशाली हैं, कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व योगी आदित्यनाथ के हाथों में है, जिनके अथक प्रयास से केवल गोरखपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम उत्तम प्रदेश के रूप में वैश्विक ख्याति प्राप्त कर चुका है।

“उक्त बातें मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में प्रो.यू.पी.सिंह, (पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर) ने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश और गोरखपुर के विकास के साथ ही मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर को मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने हेतु 2747.08 लाख की परियोजनाओं (ग्राउंड बाउंड्रीवाल, स्टेडियम बिलिंडग, फुटबाल,हाँकी ग्राउण्ड, दो बास्केटबॉल कोर्ट, विश्वसेरैया भवन, टैगोर भवन,रमन भवन एवं सुभाष भवन में मेस, टॉयलेट,सीवरेज, कामनरूम के साथ ही 240 छमता के छात्रावास का निर्माण कार्य) का लोकार्पण किया, जिससे यह विश्वविद्यालय हर सुविधा से पूर्ण हो सके। योगी आदित्यनाथ की पुनः उत्तरप्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है और इसके बाद यह विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर ख्यातिलब्ध होगा, ऐसा मेरा विश्वास है।

संगोष्ठी के उपरांत विश्वविद्यालय प्रांगण में रह रहे शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से घर-घर संपर्क कर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सभी प्रबुद्धजनों से योगी आदित्यनाथ को अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए अपील की। प्रांगण में रह रहे शिक्षक प्रो. वी.के.पाण्डेय, डॉ. सत्यपाल सिंह, मनोज बालोनी, पी.के. सिंह, किसन सहाय ने बड़े हर्ष के साथ कहा, कि योगीजी जिस तरह से व्यक्ति,समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए संकल्पित हैं, हम सभी उनके इस संकल्प को पूरा करने में अपने मतों के माध्यम से सहयोग प्रदान करने का कार्य करेंगे।

उक्त अवसर पर महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल अतुल वाजपेयी, प्रो. राजेन्द्र भारती, डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अरूण कुमार सिंह सहित कई प्रबुद्ध लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)

Related Post