Sun. Jan 5th, 2025

उत्तर प्रदेश की सत्ता की बागडोर योगी आदित्यनाथ जैसे सशक्त हाथों में सौपें/बुंदेलखंड योगी सत्यनाथ

गोरखपुर–दिनांक- 28-02-2022

उत्तरप्रदेश की सत्ता की बागडोर योगी आदित्यनाथ जैसे सशक्त हाथों में सौपें–बुंदेलखंड योगी सत्यनाथ

“योगी के समर्थन में संकल्प लेकर निकले बुंदेलखंड योगी सत्यनाथ ने अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया”

योगी आदित्यनाथ को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए नंगे पैर संकल्प लेकर निकले बुंदेलखंड योगी सत्यनाथ ने आज गोरखपुर के अलीनगर, कचहरी, राजेंद्र नगर, रामगढ़ ताल, सेवाग्राम बस्ती मे योगी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 2017 में सत्ता संभालते ही पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया और दबंगो की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों पर बुल्डोजर चलवाया। जिस भयमुक्त समाज की कल्पना भी 2017 से पूर्व सम्भव न थी, उसे योगी ने सम्भव कर दिखाया। अब गोरखपुर वासियों का दायित्व है कि हम योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर नगर विधान सभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर एक बार पुनः उत्तर प्रदेश की सत्ता की बागडोर उनके सशक्त हाथों में सौपें।

जनसम्पर्क के दौरान गौरक्षा दल हरियाणा के श्रीराम योगी, अरूण लिटोरिया, राहुल सेन, अंकित सिंह, रुद्राक्ष योगी, डॉक्टर डी.के. सिंह (विश्व हिंदू परिषद) आदि ने शहर में भ्रमण कर जनसंपर्क किया।

(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)

Related Post