Wed. Jan 8th, 2025

न्यायपालिका के निर्णय का पालन करना संवैधानिक उत्तर दायित्व- राकेश त्रिपाठी

दिनाँक–12 मई 2022

न्यायपालिका के निर्णय का पालन करना संवैधानिक उत्तर दायित्व- राकेश त्रिपाठी

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की एक अदालत में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियो इंस्पेक्शन जारी रहेगा । कोर्ट ने इस संबंध में मंगलवार तक रिपोर्ट मांगी है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि न्यायपालिका के निर्णय का पालन करना न केवल नागरिकों के लिए आवश्यक है ब्लकि यह संवैधानिक उत्तर दायित्व भी है। राज्य सरकार इन आदेशों को पालन कराने का काम करेगी।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारत में एक स्वतंत्र न्यायपालिका है। और भारत के संविधान में इसकी व्यवस्था की है। जहां कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका को बराबर की शक्तियां प्रदान की गई है। न्यायपालिका में कोई भी अपनी याचिका दायर कर सकता है। न्यायपालिका ने सभी पक्षों को सुना और आज निर्णय सुनाया है। न्यायपालिका के निर्णय का पालन करना न केवल नागरिकों के लिए आवश्यक है ब्लकि यह संवैधानिक उत्तर दायित्व भी है। राज्य सरकार इन आदेशों को पालन कराने का काम करेगी।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की एक अदालत में आज सुनवाई हुई. अदालत ने एक और विशेष कमिश्नर को अजय मिश्रा के साथ नियुक्त किया है. अदालत ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी रहेगा. बता दें कि सर्वे पिछले शुक्रवार को शुरू हुआ था, लेकिन मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी को लेकर हुए विवाद के कारण पूरी तरह से पूरा नहीं हो पाया था.

Related Post