Thu. Feb 6th, 2025

अमानवीय घटना कारित करने वाले 09 अभियुक्तो को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया 

दिनांक- 07.08.2022 थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर

अमानवीय घटना कारित करने वाले 09 अभियुक्तो को त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया  blank

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत “सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर” के कुशल पर्यवेक्षण व “राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी” शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ जयप्रकाश दूबे मय टीम द्वारा अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06.08.2022 को एक वीडियो वायरल होने तथा तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/22 धारा 147/323/504/506/342 IPC विरूद्ध 10 व्यक्तियो के पंजीकृत किया गया व तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित किया गया तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना मे सम्मिलित 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

 

“गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता विवरण-”

1. रामपाल पुत्र चन्द्रिका निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

2. अमरजीत पुत्र चन्द्रिका निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

3. हरीश्चन्द्र उर्फ चीनक पुत्र सोहबर निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

4. यार मोहम्मद पुत्र सहाबुल निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

5. श्रीमती लक्ष्मी पत्नी राजेन्द्र निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

6-श्रीमती चिनकी पत्नी जगदीश निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

7- सुधना पत्नी हरीशचन्द्र निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

8- श्रीमती होलिका पत्नी रामपाल निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

9-श्रीमती सावित्री पत्नी अमरजीत निवासी मधवापुर टोला पुरैना थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

 

“गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण”–प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,उ0नि0 रामाप्रसाद यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

हे0का0 श्याम बहादुर थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,

हे0का0 द्वारिका चौरसिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,

का0 अजय यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,का0 राजकमल यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,महिला आरक्षी शिखा सिंह थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, महिला आरक्षी प्रिया शुक्ला थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,महिला आरक्षी प्रियत्मा कुमारी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर,महिला आरक्षी संगीता सिंह थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post