सिद्धार्थनगर दिनाँक 24 अगस्त 2022
मुख्यमंत्री योगी ने ₹260 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस विभाग के 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया..मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा
आज लोकभवन लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा प्रदेश में पुलिस बल को बेहतर आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत ₹260 करोड़ की लागत से निर्मित पुलिस विभाग के 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया ।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में हमारी उपस्थिति प्रस्तावित पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने विधायक विनय वर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
तदोपरान्त जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत विधानसभा शोहरतगढ़ स्थित थाना चिल्हिया के आवासीय/अनावासीय भवनों (विवेचना कक्ष, बैरक/हॉस्टल) का उद्घाटन/लोकार्पण हुआ। इसके बाद पुलिस लाइन्स से कार्यक्रम निकलकर महिला थाना को प्रदत्त भवनों का विधायक विनय वर्मा ने फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। इसी क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर के मोहाना, इटवा, मिश्रौलिया तथा महिला थाना के भी आवासीय/अनावासीय भवनों का भी लोकार्पण हुआ।
उक्त कार्यक्रम में इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, सभी जनप्रतिनिधियों के प्रभारी, जनपद के सभी पुलिस अधिकारी एवं अन्य सम्मानित जनों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाया, साथ ही इस लोकार्पण से संबंधित सभी थाने व् पुलिस बल को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की।
प्रदेश में प्रशासन की मुस्तैदी तथा उनके संरक्षण में सुरक्षित महसूस कर रहे सभी प्रदेशवासियों का उदाहरण देते हुये समस्त पुलिस बल के शीर्ष अधिकारीयों से लेकर थाना में तैनात कांस्टेबल तक की सराहना की। उन्होंने ख़ास कर प्रदेश में नशा के व्यापरी तथा नशा में संलिप्त गिरोह पर शिकंजा कसने के भी बात कही है और इसके लिए पुलिस बल को और आगे आकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया. तत्पश्चात कार्यक्रम में अन्य कई सम्मानित अधिकारीयों का संबोधन लोक भवन लखनऊ से हुआ। पुलिस लाइन्स में उपस्थित हम सभी जन-प्रतिनिधियों व् प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अपने-अपने संबोधन दिये। विधायक ने इस सुविधाओं से लाभ प्राप्त करने वाले सभी पुलिस बलों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी, साथ ही प्रदेश में प्रशासन व् पुलिस के लिए ऐसे महत्पूर्ण आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।