मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खोखो प्रतियोगिता में शोहरतगढ़ की टीम 12 अंकों के साथ चुनी गई फाइनल विजेता–अरुण प्रजापति
सिद्धार्थनगर। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती,सिद्धार्थ नगर एवं जिला खो-खो एसोसिएशन,सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वाधान में बीएसए कार्यालय के निकट खेल प्रांगण में जिला स्तरीय बालिका खो खो चैंपियनशिप आज संपन्न हुआ।
फाइनल मैच कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उसका तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ के बीच खेला गया , जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ की टीम 12 अंकों के साथ फाइनल विजेता चुनी गई जबकी उप विजेता उसका की टीम को चुना गया।
पहले सेमीफाइनल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़ा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उसका तथा दूसरा सेमीफाइनल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरियागंज के बीच हुए मैच से विजेता का चयन करके हुआ फाइनल टीम का चयन ।
कार्यक्रम के शुभारंभ उप जिलाधिकारी नौगढ़ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश व भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य ,समाजसेवी राकेश दत्त त्रिपाठी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर के तथा माँ भारती,हनुमानजी एवं मेजर ध्यानचंद को माल्यार्पण कर के किया गया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उपजिलाधिकारी ने बालिका खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीयता से ओतप्रोत खेलों के विकास करने के लिए क्रीड़ा भारती की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए खेलों को राष्ट्रवाद से जोडने का आह्वान किया। खिलाड़ियों को जीतने एवं हारने से अधिक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर बल देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी राकेश दत्त त्रिपाठी ने प्रतियोगियों को अपना मङ्गल आशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति एवं संचालन क्रीड़ा भारती के जिला सचिव कैलाश मणि त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी विजेता खिलाड़ियों को शिल्ड, प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
आज सम्पन्न हुए कार्यक्रम में अंत मे खो खो संघ के जिला मंत्री सुरेंद्र श्रीवास्तव जी आभार ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी ,एडवोकेट शेषमणि प्रजापति,नितेश पाण्डेय, सीमा द्विवेदी, जीशान खलील ,संत्येन्द्र गुप्ता,गोविंद ओझा,पंकज पासवान,महेश कुमार,नन्दिनी सिंह,प्रीति जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, भानू प्रताप,राजकुमार यादव राम प्रताप शर्मा ,विनोद त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहेl