Tue. Feb 4th, 2025

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड के वरिष्ठ सहायक की मदद करने वालो को विधायक विनय वर्मा ने दिया सख्त संदेश..

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-18 सितंबर 2022

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड के वरिष्ठ सहायक की मदद करने वालो को विधायक विनय वर्मा ने दिया सख्त संदेश..

“सि0न0 से बस्ती ट्रांसफर हुए आलोक चौधरी व उनके सहयोग करने वाले अधिकारियों को विधायक विनय वर्मा ने दिया सख्त संदेश/रवैया बदले नहीं तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर विजिलेंस टीम द्वारा जांच करवाऊंगा”

सिद्धार्थनगर। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ सहायक आलोक कुमार चौधरी का पिछले दिनों हमारे द्वारा निर्गत पत्र के आधार पर बस्ती में स्थानांतरण कर दिया गया था। आपके बता दें कि वो लगभग सालों से शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पदासीन थे। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान अधिकारियों व रसूख के दम पर अपनी गहरी पैठ बनाकर मनचाहे तरीके से कार्य करते थे। इतना ही नहीं वह अपना आधिपत्य व पुराने संपर्कों का जाल बिछाकर किसी की बात नहीं सुनते थे और मनमाने तरीके से कार्य करते थे। और खामखा क्षेत्र के लोगो द्वारा जो भी नवीन कार्ययोजना में जो कार्य कराया जाता था उसको बेवजह परेशान करते रहते थे।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इसी संबंध में क्षेत्र के लोगो द्वारा जानकारी मिली कि आलोक चौधरी किसी रसूख व आधिकारिक साँठ-गाँठ के बदौलत बस्ती में रहते हुए भी शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एटैचमेंट करा लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पुनः इस विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आलोक चौधरी को उनके नव पदस्थापित जगह बस्ती में स्थानांतरित करवा दिया है।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में एक बात खुलकर जो सामने आ रही है कि आख़िर ऐसी क्या बात है जो आलोक चौधरी बार-बार शोहरतगढ़ विधानसभा में ही आना चाह रहे हैं?? विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि मैंने इस बार पूर्ण चेतावनी के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर इसके बाद भी पावर और पैरवी की धौंस देकर आलोक चौधरी या कोई अन्य अधिकारी फिर से ऐसा कुछ कार्य करते हैं तो मैं व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में डालकर उनके उपर विजिलेंस जांच करवाने में पीछे नहीं हटूँगा। इसीलिए सहयोग तथा हमदर्दी जताने वाले अधिकारियों को मैं पहले से अगाह कर देना चाहता हूँ ??blank blank

प्रेस विज्ञप्ति :- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित…..

Related Post