Sat. Feb 1st, 2025

सि0नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा/व 1,000 रुपये के अर्थदण्ड से कराया दण्डित

दिनांक 30.11.2022 जनपद सिद्धार्थनगर

सि0नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा/व 1,000 रुपये के अर्थदण्ड से कराया दण्डित

सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के संबंध में अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में दिनांक 29-11-2022 को जनपद सिद्धार्थनगर के थाना भवानीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं035/2019 धारा 294 भा0द0वि0 (वाद संख्या- 100/2021) से सम्बन्धित अभियुक्त कलीम खान पुत्र गफूर खान निवासी गौहनिया ताज थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को प्रभावी पैरवी कर दण्डित कराया गया ।

उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त कलीम खान को न्यायाधीश अखिलेश पटेल, सिविल जज जू0डि0/ न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा तथा 1,000/ रुपये के अर्थदण्ड से दंण्डित कराया गया । सजा कराये जाने में रमेन्द्र सिंह पटेल, सहायक अभियोजन अधिकारी, व न्यायालय पैरवीकार का0 राहुल कुमार थाना सिद्धार्थनगर का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post