Mon. Jan 6th, 2025

नृशंस हत्या की घटना कारित करने वाले “04 अभियुक्तो को” थाना भवानीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार..

सिद्धार्थनगर–दिनाँक 09 जुलाई 2023

नृशंस हत्या की घटना कारित करने वाले “04 अभियुक्तो को” थाना भवानीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार..

सिद्धार्थनगर। थाना भवानीगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई नृशंस हत्या की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तो को भवानीगंज पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। दिनांक 05/06-07-2023 को थाना भवानीगंज पर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोटूटवा में शिवराम गौतम उर्फ सूरज पुत्र भग्गन निवासी वैश्यडीह इटईरामपुर जनपद बलरामपुर की हत्या के सम्बन्ध में थाना भवानीगंज पर मु0अ0सं0 55/2023 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम राम बिलास यादव आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । उक्त सूचना पर अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष भवानीगंज को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 09-07-2023 को भवानीगंज पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तगण को थाना भवानीगंज क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो बताया कि 05.07.2023 की शाम को राममिलन से सूरज (मृतक) का रामविलास यादव के 3,000 रूपये को लेकर झन्डे नगर चौराहा जनपद बलरामपुर के पास वाद–विवाद हो गया था। इसी गुस्से में राम लखन, राम विलास, किशोर, मुकेश रात को ही सूरज के घर ग्राम बैसडीह गये लेकिन मौके पर वहा सूरज नही मिला था। उसका मोटरसाइकिल उसके घर से लेकर चले आये।
जिसके संबंध में यू0पी0112 पर काल कर सूरज द्वारा लूट किये जाने, 10,000 रूपये छिन लिये जाने व सूरज द्वारा जल्दबाजी में अपनी मोटर साइकिल छोड़ जाने की सूचना दिये थे कि 05/06 जुलाई 2023 की रात्रि को पुनः सूरज (मृतक)जब मोटरसाइकिल मागने आया तो आनन्द यादव उर्फ नन्दे,गुस्से में आनन्द को घर मे खीच कर ले जाकर चोर-चोर कह कर उसको मारे पीटे, फिर वह हम लोगो से छुडाकर गाँव के बाहर भागा जहा रामसेवक के घर के पास खम्भे के पोल के पास हम लोगो के साथ -साथ गॉव के कई लोग मिलकर उसे लाठी डन्डे लात और हाथ से मारे पीटे जिससे वही उसकी मृत्यु हो गई।
********************************************************
बरामदगी का विवरण- आलाकत्ल राड़,लकड़ी के फट्ठे, अभियुक्त गण के पहने हुए कपड़ों पर मृतक के खून के निशान पाये जाने पर पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया, घटना में इस्तेमाल प्रयुक्त रस्सी
********************************************************
गिरफ्तार अभियुक्तगण– रामलखन पुत्र अलगू निवासी गोटूटवा बढ़नीचाफा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर,

आनन्द यादव उर्फ नन्दे पुत्र विशेश्वर निवासी गोटूटवा बढ़नीचाफा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर,

चन्दन यादव पुत्र रामलाल निवासी वैश्यडीह ईटइरामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर।

– मैना देवी पत्नी आनन्द यादव उर्फ नन्दे निवासी गोटूटवा थाना भवानीगंज जनपद बलरामपुर ।blank blank
********************************************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– शिवनरायन सिंह थानाध्यक्ष थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर, उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर, मु0 आ0 बलिराम गौड़ आरक्षी जसवंत सिंह, गोविन्द यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर,महिला आरक्षी रेखा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post