दिनांक 08-09-2023 जनपद सिद्धार्थनगर
थाना मोहाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆गिरफ्तार अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ सलमान को न्यायालय भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 08-09-2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना के नेतृत्व में थाना मोहाना पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 190/23 धारा 380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी के आरोपी को ग्राम पननी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पास से चोरी का एक अदद बकरा, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 193/2023 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेजा गया।
******************************************
गिरफ्तार अभियुक्त–रियाजुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र गयासुद्दीन साकिन रोहूडीला टोला सिहापार थाना मोहाना जनपद सि0नगर।
******************************************
रियाजुद्दीन उर्फ सलमान का आपराधिक इतिहास –
1) मु0अ0सं0 175/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहाना जनपद सि0नगर।
2) मु0अ0सं0 190/23 धारा 380 भा0द0वि0 थाना मोहाना जनपद सि0नगर।
3) मु0अ0सं0 193/2023 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना मोहाना जनपद सि0नगर
******************************************
बरामदगी का विवरण- एक अदद बकरा/एक अदद मोटरसाइकिल/एक अदद चाकू
******************************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर,
उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना मोहाना जनपद सि0नगर,
हे0का0 आनन्द चौरसिया, दिनेश चन्द्र यादव थाना मोहाना जनपद सि0नगर,का0 नितिन पाठक थाना मोहाना जनपद सि0नगर।