Sun. Feb 2nd, 2025

विभिन्न धाराओं से संबंधित 01नफर वारण्टी चढ़ा थाना त्रिलोकपुर पुलिस के हत्थे

थाना त्रिलोकपुर,सिद्धार्थनगर/दिनांक 18 अप्रैल 2024

विभिन्न धाराओं से संबंधित 01नफर वारण्टी चढ़ा थाना त्रिलोकपुर पुलिस के हत्थे

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में,अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में चन्दन थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर के निर्देशन मे थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.04.2024 को वाद संख्या 538/2011 धारा 147/323/504/506/452 भा0द0वि0 से संबंधित 01 वारंटी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही पूर्णकर न्यायालय भेजा गया l
***********************************
गिरफ्तार वारण्टी–राम प्रसाद पुत्र सोमई निवासी गागापुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर.
***********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 पप्पू कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी बिजौरा थाना त्रिलोकपुर,का0 देवेन्द्र यादव थाना त्रिलोकपुर.

Related Post

You Missed