Sat. Feb 1st, 2025

मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने विकास खण्ड भनवापुर कार्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

भनवापुर-सिद्धार्थनगर/दिनांक 18 अप्रैल 2024

मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने विकास खण्ड भनवापुर कार्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

भनवापुर-सिद्धार्थनगर। जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भनवापुर कार्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आलोक दत्त उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी, एपीओ, लेखाकार , वरिष्ठ , तकनीकी सहायक आदि उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास परिसर में साफ सफाई का अभाव पाया गया l कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रख-रखाव एवम पत्रावली का अवलोकन किया गया। आरटीआई रजिस्टर एवम जनसुनवाई पंजिका का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। लेखा पटल पर क्षेत्र पंचायत द्वारा राज्य वित्त केंद्रीय वित्त से कराए गए कार्यों की पत्रावली का अवलोकन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य की पत्रावली में नोटशीट एवम एमबी पर जेई व सभी के नाम पदनाम सहित मुहर लगाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने मस्टर रोल के भुगतान की ऑनलाइन रिर्पोट रखने के निर्देश दिया गया। मनेरगा सेल में ग्राम पंचायत विजवार बढ़ाई में अमृत सरोवर खुदाई कार्य पत्रावली का अवलोकन किया।सीआईबी सहित पूर्ण कार्य की फ़ोटो लगाने के निर्देश दिए गए।उन्होंने निर्माण कार्य की पत्रावली एवम अन्य अभिलेख ग्राम पंचायतवार रैक में रखने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्धरित 8.4.9 के मानक एवम सभी पत्रावली में आवश्यक चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख संरक्षित किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं के उपलब्धता हेतु बूथ वार समीक्षा करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण के पाई गई कमियों को ठीक करने के निर्देश दिया।

Related Post

You Missed