Thu. Jan 30th, 2025

चोरी कर भाग रहा शातिर अपराधी चढ़ा बांसी पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार व नकद रुपये के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय/जेल

सिद्धार्थनगर/बांसी
दिनांक- 16.06.2020

चोरी कर भाग रहा शातिर अपराधी चढ़ा बांसी पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार व नकद रुपये के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय/जेल

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी, बांसी के कुशल निर्देशन में विगत रात्रि 15/16-06-2020 को शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना बांसी के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना कि “एक व्यक्ति बांसी कस्बे के मॉडल शाप के पास की गुमटी से चोरी कर भाग रहा है तथा जिसके पास हथियार भी है” जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना बांसी पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर मोदनवाल होटल कस्बा बांसी के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के पास से चोरी के 1670 रु0 व 01 अदद तमंचा एवं 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसमें अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली बांसी पर मु0अ0सं0 151/2020 धारा 379/411/188/269/270 भादवि० व 03 महामारी अधिनियम व 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

01- शाहिद पुत्र वाहिद निवासी वार्ड नंबर 06 मोहल्ला धुनिया टोला थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

01- मु०अ०सं० 421/18 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण

01. उ0नि0 शशांक कुमार सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. आरक्षी श्यामसुंदर मोर्या थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी विकास सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post