Wed. Jan 15th, 2025

शिक्षक दिवस पर MGBUMV में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

blank

जोगिया,सिद्धार्थनगर 05 सितंबर 2024

शिक्षक दिवस पर MGBUMV में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

सिद्धार्थनगर- (MGBUMV)
महात्मा गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिया में आज भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें सभी शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को रंग बिरंगी गुब्बारों और पतंगी से सजाकर ब्लैक बोर्ड पर चित्रकारी अंकित करके केक काटकर सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके सम्मान में कविता,दोहा,चौपाई आदि प्रस्तुत किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला,तथा उनके उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया,गुरुजनों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा गुरु शिष्य सम्बंध की महिमा, वर्तमान परिवेश में शिक्षक और छात्र की भूमिका विषय पर सभी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया गया। अंत में केक कटकर सभी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *