ब्रेकिंग न्यूज़/भवानीगंज-सिद्धार्थनगर
दिनांक 08.08.2020
थाना भवानीगंज ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से दो अदद कट्टा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस मिस फायर बरामद/आर्म्स एक्ट अन्तर्गत भेजा जेल
विजय ढ़ुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश पर जनपद में अपराध एवम अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में तथा रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज के नेतृत्व में दिनांक 08.08.2020 को उ0नि0 अमरनाथ राम द्वारा भवानीगंज थाना अंतर्गत बहद ग्राम पुरैना के पास से चेकिंग के दौरान समय 04.45 बजे दो व्यक्तियों के कब्जे से दो अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस मिस फायर का बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना भवानीगंज पर अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0सं0 111/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 112/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-*
01. राजेश उर्फ चिनके पुत्र नीबर सकिन भानपुर मजीदिया थाना भावनीगंज जनपद सिद्धार्थनगर । ( मु0 111/2020)
02. इडू पुत्र लतीफ सकिन भानपुर मस्जिदया थाना भवानी गंज जनपद सिद्धार्थनगर ।(मु0 112/2020)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस
टीम-
1.उ0नि0 अमर नाथ राम, थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0 नि0 शिवकुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.आरक्षी नूर आलम, थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. आरक्षी नीरज पांडे , थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।
विवेचक – SI वकील यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर