ब्रेकिंग अपडेट/फरेन्दा थानान्तर्गत-लोहरपुरवा–
दिनाँक-09-08-020
लोहरपुरवा के गिट्टी प्लांट के समीप यामहा बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन/ एक्ससिडेंट से हुई मौके पर मौत

आज फरेन्दा थानांतर्गत क्षेत्र के लोहरपूरवा गिट्टी प्लांट के समीप एक यामहा मोटर बाइक सवार युवक का एक्ससिडेंट हो गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
एक्ससिडेंट में मृतक हुए युवक का जब पहचान करने की कोशिस की तो उसके आईडी प्रूफ से पता चला है कि मृतक हुए युवक के पिता का नाम विजय कुमार है,मृतक युवक पादरीबाजार शाहपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला निवासी था।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट—)