ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 13.08.2020
प्रतिबन्धित नशीली गोली, चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अदद मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवम मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर तथा दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर , जनपद सिद्धार्थनगर को जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबन्धित नशीली गोली व चोरी के मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल से सोनपुर की तरफ आ रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम सतकोठिया मोड़ पर मौजूद थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से सोनपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस टीम को देखकर मो0सा0 धीमे कर पीछे मुड़कर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा घेर कर मौके पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम, पता पूछा गया। उसने अपना नाम दिलशाद पुत्र रमजान अली निवासी बर्डपुर नं0-11 टोला पिछौरा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर बताया । नियमानुसार कड़ाई से पूछताछ/जामातलाशी ली गयी तो चोरी की 02 अदद मोबाइल फोन व lprozolam Tabletes के 210 टेबलेट्स बरामद हुए तथा चोरी की बिना नम्बर मोटरसाइकिल बरामद हुआ । गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 230/2020 धारा- 41/411 भा.द.वि. तथा मु0अ0सं0 231/ 2020 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता-
दिलशाद पुत्र रमजान अली निवासी बर्डपुर नं0- 11 टोला पिछौरा थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी का विवरण-
1—दो अदद मोबाइल फोन 1- VIVO, MODEL VIVO-1908, IMEI 1-862605040122791, IMEI 2-862605040122783 2- OPPO MODEL CPH 1991, IMEI 1- 864199045944316, IMEI 2-864199045944308
2- lprozolam Tabletes-IP-0.5 MG के 210 टेबलेट्स
3- बिना नम्बर मोटरसाइकिल काले रंग की HONDA TRIGGER चेचिस न0- ME4KC19DE8014139, इन्जन न0- KC19E-8-0058638
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 राजेश शुक्ला प्रभारी चौकी नौगढ, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- मुख्य आरक्षी अमरनाथ सिंह यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- मुख्य आरक्षी सत्येन्द्र कुमार यादव, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- मुख्य आरक्षी कनिक लाल मल्ल, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी संजय चौहान थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी राहुल राजभर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट——)