Fri. Mar 28th, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
दिनाक:-18/08/2020

अपराध जगत से अर्जित की हुई संपत्ति से खरीदा गया वाहन सीज कर धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाहीblank

गैंगेस्टर अपराधी जाकिर हुसैन उर्फ़ लाला द्वारा अपराध जगत से अर्जित की हुई संपत्ति से खरीदा गया वाहन सीज कर धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम, अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई ,अपराध जगत से अर्जित संपत्ति के चिन्हाकन व धारा 14(1) के तहत कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज की कुशल निर्देशन में गैंगेस्टर शातिर अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही /अपराध जगत से अर्जित संपत्ति के चिन्हांकन के क्रम में रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ लाला पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी कल्लनडिहवा थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर जो अपराध जगत से अर्जित संपत्ति से एक मोटरसाइकिल Apache RTR 1602YBS4 नंबर UP 55E 3441 खरीदा था जिसके संबंध में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गई । जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल Apache RTR 1602YBS4 नंबर UP 55AE 3441 जिसकी कीमत 130000/-₹ है को उप-जिला मजिस्ट्रेट इटवा महोदय के नेतृत्व में सीज किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र की रिपोर्ट—-)

Related Post