Thu. Apr 3rd, 2025

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह 6:00 बजे मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध दबिश एवम छापेमारी की

ब्रेकिंग न्यूज़/PRO सेल-सिद्धार्थनगर:-
दिनाँक: 20.08.2020

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह 6:00 बजे मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध दबिश एवम छापेमारी कीblank blank

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर व क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल नेतृत्व में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को सुबह 6:00 बजे मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी की, दबिश के दौरान टीम को ग्राम जोकईला में गणपत पुत्र धनराज व कन्हैया पुत्र कल्लू के घर व रहन-सहन से लगभग 200 केजी महुआ लहन 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ साथ अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ जिसको टीम ने मौके पर नष्ट किया ।
इसके बाद टीम ग्राम ओदनवा ताल में गांव व उसके आसपास गहन खोजबीन की जहां पर टीम को इनल पुत्र गोमती और संजय पुत्र गोमती के रहन-सहन से और गांव के आसपास छिपाकर रखे गए लगभग 500 केजी महुआ लहन और 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।
छापेमारी की सूचना पाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सारे लोग फरार हो गए ।
छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया, आबकारी निरीक्षक इटवा और आबकारी निरीक्षक बासी के साथ-साथ पुलिस और आबकारी के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र—)

Related Post