ब्रेकिंग न्यूज़/फरेन्दा-महराजगंज
दिनाँक-25-08-020
नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल आनन्द नगर कार्यालय पर व्यापारी बंधुओं के साथ गोष्ठी करते हुए

फरेन्दा-महराजगंज/आज नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने आनन्द नगर के कार्यालय पर गौतमबुद्ध कॉम्प्लेक्स में किराया वृद्धि व सिक्योरिटी वृद्धि की समस्याओं को सुना, इसके बाद में उपस्थित सभी दुकानदार भाइयों के हित में अपनी बात को रखते हुए।
नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल एवम उनके साथ में सभासद गण महेश लोहिया,संजय जायसवाल नन्दू पासवान,सतीश गुप्ता अंजुला अग्रहरी,प्रवीण सिंह व नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)