Sat. Mar 29th, 2025

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 07 कुण्टल अबैध लहन किया गया नष्ट

दिनांक 03.09.2020

पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 07 कुण्टल अबैध लहन किया गया नष्टblank

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण एवं राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बाँसी के नेतृत्व में आज दिनांक 03.09.2020 को अंजनी कुमार राय, थानाध्यक्ष, थाना कोतवाली जोगिया उदयपुर व प्रभारी आबकारी अजय कुमार की सयुक्त टीम द्वारा ग्राम अजमागढ़ थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर में अवैध रूप से शराब के निष्कर्षण के रोकथाम में आकस्मिक रूप से चेकिंग किया गया । कुल 07 कुण्टल अबैध लहन नष्ट किया गया ।

*थाना जोगिया से टीम का विवरण-*
एस0ओ0 अंजनी कुमार राय , उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार राय, उ0नि0 अशोक कुमार, हे0का0 तारकेश्वर यादव , हे0का0 रामनरेश , का0 गोबर्धन गुप्ता , का0 अभिनय यादव , का0 राजकिशोर यादव , मनीष कुमार , का0 रामकरन यादव का0 पवन कुमार मौर्या, का0 जितेन्द्र सिंह ।

*आबकारी टीम का विवरण-*
निरीक्षक अजय कुमार मय टीम ।

(प्रो-सेल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति..)

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post