Fri. Jan 31st, 2025

हत्या के प्रयास के अपराध में वांछित चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र, वाहन व नशीली गोलियां बरामद

सिद्धार्थनगर- दिनांक 23.09.2020

हत्या के प्रयास के अपराध में वांछित चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र, वाहन व नशीली गोलियां बरामदblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ के निर्देशन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ, उप निरीक्षक महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी तथा हमराह पुलिस बल द्वारा मु.अ.सं. 258/2020 धारा 307,504, 506,336,341,427 आईपीसी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को दिनांक 23.09.2020 को ग्राम मुढ़ीला डीह के पास सरजू नहर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया । दिनांक 22.09.2020 को जनपद बलरामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करने को लेकर हुई कहा-सुनी में अभियुक्तों द्वारा अमन तिराहा के पास ट्रक चालक को निशाना बनाते हुए अवैध तमंचा से फायरिंग किया गया, जिससे ट्रक ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बचे। फायरिंग के निशान ट्रक की बॉडी पर पाए गए । मौके पर कारतूस के बुलेट भी बरामद हुए । इस संबंध में थाना ढेबरूआ पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार महिंद्रा एक्सयूवी UP55 X 3091, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर व अधिक मात्रा में नशीली गोलियों की बरामदगी हुई, जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके उन्हें न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. शनि उपाध्याय उर्फ अनिमेष उपाध्याय पुत्र निवास उपाध्याय निवासी मुडीला थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. उत्कर्ष जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राकेश जयसवाल निवासी मालगोदाम रोड कस्बा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3- धीरज शर्मा पुत्र श्री अंबिका शर्मा निवासी मुडीला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु.अ.सं. 258/2020 धारा 307 504 506 323 341 427 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।।
2. मु.अ.सं. 259/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3- मु.अ.स. 260/2020 धारा 8/23 NDPS एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4- मु.अ.स. 261/2020 धारा 8/23 NDPS एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

बरामदगी-
1- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।
2- घटना में प्रयुक्त कार एक्सयूवी महिंद्रा यूपी 55 एक्स 3091 ।
3- 620 अदद नशीली गोलियां।
4- ₹6600 नगद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. उपनिरीक्षक महेश सिंह प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. उपनिरीक्षक शिवदास गौतम, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. हे0का0 विजय यादव, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. हेoकाo बृजलाल, चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. कांस्टेबल पंकज वर्मा, थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
7. कांस्टेबल संदीप यादव, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post