Fri. Jan 31st, 2025

मु०अ०सं० 93/2018 धारा 409,420,120B,201 IPC के अंतर्गत वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस नोट दिनांक 02-09-2020

मु०अ०सं० 93/2018 धारा 409,420,120B,201 IPC के अंतर्गत वांछित अभियुक्त गिरफ्तारblank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन मे आज दिनांक 02-09-2020 को प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खेसरहा व खेसरहा पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 93/2018 धारा 409,420,120B,201 IPC के अंतर्गत वांछित अभियुक्त अर्जुन प्रसाद पुत्र स्व0: जगराम हा0मु0 लेखाकार विकास खण्ड मिठवल जनपद सिद्घार्थनगर स्थायी पता फरेन्दिया थाना सोनहा जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.अर्जुन प्रसाद पुत्र स्व0 जगराम हा0मु0 लेखाकार विकास खण्ड मिठवल जनपद सिद्घार्थनगर स्थायी पता फरेन्दिया थाना सोनहा जनपद बस्ती।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह
2.का0 सिद्घार्थ सिंह
3.का0 राजालाल निषाद
4. का० रणजीत यादव
5. का० विपिन गौड़
6. म०का० अर्चना मिश्रा
थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post