Wed. Apr 2nd, 2025

निम्नलिखित धारा से सम्बंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय रवाना किया

*प्रेस नोट दिनांक 03.10.2020*

निम्नलिखित धारा से सम्बंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय रवाना कियाblank

राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में तथा मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह , क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष सभाशंकर यादव, थानाध्यक्ष थाना- चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में दिनांक 19.09.2020 को मु.अ.सं. 138/2020 धारा 323,325,504 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्त रामगुलाम निषाद पुत्र शिववरन निवासी- ससना थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.10.2020 को रिमाण्ड हेतु न्यायालय सिद्धार्थनगर रवाना किया गया ।

*अभियुक्त का नाम पता-*
रामगुलाम निषाद पुत्र शिववरन निवासी- ससना थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

*पुलिस टीम का विवरण-*
01-उपनिरीक्षक  अजय शंकर यादव
02-कांस्टेबल मो0दीन
थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post