सिद्धार्थनगर- दिनांक 05.10.2020
“छेड़खानी व एस.सी./एस.टी मुकदमा के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार”
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा* “अपराध रोकथाम व अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी इटवा एवं वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में थाना इटवा के उ.नि.पप्पू कुमार मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.10.2020 को मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्तगण के घर से मु.अ.सं. 190/2020 धारा 354/323/504 भादवि 7/8 पोक्सो एक्ट 3(1)द, ध, 3(2)va एस.सी. / एस.टी. एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 01. राकेश वर्मा पुत्र राम सुरेश, 02. तुलसी राम वर्मा पुत्र रामसेवक निवासी गण हरैया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
01. राकेश वर्मा पुत्र राम सुरेश उम्र 29 वर्ष, निवासी हरैया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. तुलसी राम वर्मा पुत्र रामसेवक उम्र 47 वर्ष निवासी हरैया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ.नि. पप्पू कुमार
2. का. शैलेष यादव
3. का. अवधेश कुमार
4. का. बेचन यादव
थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)