Mon. Apr 7th, 2025

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

*प्रेस नोट दिनांक 19.10.2020*

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार blank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में*“अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ रामअशीष यादव के निर्देशन मे मु.अ.सं. 266/2020 धारा 380/511 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त बदरे आलम पुत्र रफीक निवासी रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को उ.नि. अजयनाथ कन्नौजिया मय टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम रोमनदेई से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त –*
1. बदरे आलम पुत्र रफीक निवासी रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ.नि. अजयनाथ कन्नौजिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का. अनिल चौहान थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का. प्रदुम्न कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post