सिद्धार्थनगर-20-10-020
मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ किया गया
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसील दिवस के उपरांत मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ किया गया l
कार्य का नाम- शोहरतगढ़ से महला संपर्क मार्ग पर पटरी मरमत कार्य जिसकी लागत 5.85 लाख है उक्त कार्य पर 2.35 लाख प्रथम किस्त से 0 .984 लाख का भुगतान करते हुए 490 मानव दिवस सृजित किया गया l एई द्वारा बताया गया कि जंगल सफाई का कार्य कराया गया है परन्तु मौके पर कोई कार्य नहीं पाया गया l बिना कार्य कराए भुगतान करने वाले दोषी अधिकारियों कर्मचारी करने की निर्देश दिए गए l
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)