Sun. Mar 16th, 2025

गुमशुदा 13 वर्षीय बालक को मोहाना पुलिस बल ने 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों से मिलाया

सिद्धार्थनगर-दिनांक 10.11.2020

गुमशुदा 13 वर्षीय बालक को मोहाना पुलिस बल ने 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों से मिलायाblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर व थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 10.11.2020 को थाना स्थानीय पर दिनांक 09.11.2020 को पंजीकृत मु0अ0सं0 254/2020 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित गुमशुदा 13 वर्षीय बालक को रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर से 24 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2.चौकी प्रभारी आनन्द कुमार, चौकी शुद्धोधन थाना मोहाना सिद्धार्थनगर ।
3.का0 सुशील कुमार राय, थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का0 देशदीपक सिंह, थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.का0 विकास सिंह, थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
6.का0 राकेश यादव, थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
7.का0 प्रमोद कुमार जायसवाल, थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post

You Missed