सिद्धार्थनगर-दिनांक 10.11.2020
जोगिया उदयपुर पुलिस बल ने थाना क्षेत्र से हिस्टीशीटर को एक अदद अबैध तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व अरुण चन्द क्षेत्राधिकारी बाँसी के निर्देशन में आज दिनांक 10.11.20 को थाना प्रभारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व उ0 नि0 वीरेन्द्र कुमार राय के द्वारा थाना क्षेत्र से एक अदद अबैध तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कार0 के साथ थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर राम करन पुत्र स्व0 राम देव साकिन करौदा मसिना थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर जो पूर्व में भी कई बार अपराध कृत्यो में जेल जा चुका हैं, को योगमाया बन्धा के पास जोगिया के पास से हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 153/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0 को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राम करन पुत्र स्व0 राम देव साकिन करौदा मसिना थाना जोगिया सिद्धार्थ नगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0 नि0 वीरेन्द्र कुमार राय जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-हे0 का0 तारेकश्वर यादव जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
4-हे0 का0 राम नरेश यादव जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)