Tue. Apr 1st, 2025

पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में थाना भवानीगंज के कुशल नेतृत्व में लक्ष्मी / गणेश प्रतिमा का सकुशल विसर्जन सम्पन्न कराया गया

थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर दिनाँक 17.11.2020

पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में थाना भवानीगंज के कुशल नेतृत्व में लक्ष्मी / गणेश प्रतिमा का सकुशल विसर्जन सम्पन्न कराया गयाblank blank blank

*राम अभिलाष त्रिपाठी* , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान ” शान्ति व्यवस्था त्यौहार ” के मद्देनजर *मायाराम वर्मा* अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज *उमेश शर्मा* के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 17.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज रवीन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना फोर्स की भवानीगंज क्षेत्र में अलग – अलग ग्रामो में त्यौहार लक्ष्मी / गणेश प्रतिमा विसर्जन पर आवश्यक डियूटीया लगाकर विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराया गया । प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विसर्जन स्थलो की चेकिंग किया गया तथा विसर्जन स्थलो पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस बल की डियूटी लगाई गयी । चन्द्रदीप घाट मुख्य विसर्जन का केन्द्र रहा । जिस पर स्वंय प्रभारी निरीक्षक महोदय मौजूद रहकर मूर्तियो का विसर्जन सकुशल सम्पन्न कराये । दिनाँक 17.11.2020 की सभी मूर्तियो सकुशल विसर्जित हुई ।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इंचीएफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post