Mon. Aug 26th, 2024

NDRF टीम ने NDMA और जिला प्रशासन देवरिया के साथ तहसील बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

देवरिया-20-09-020

NDRF टीम ने NDMA और जिला प्रशासन देवरिया के साथ तहसील बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

देवरिया मानसून के मद्देनजर NDRF मुख्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में मानसून पूर्व ही NDRF टीमों की तैनाती कर रखी है! इसी क्रम मे आज दिनांक 20सितंबर को एनडीआरएफ एवं एनडीएमए व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद देवरिया के तहसील बरहज अंतर्गत ग्राम भदिला प्रथम जो कि घाघरा नदी के किनारे में बसा है, का दौरा करके जायजा लिया !

एनडीआरएफ की टीम के साथ में श्री रमेश कुमार गुणता जॉइंट सेक्रेट्री एमडीएमए व देवरिया के जिलाधिकारी श्री अमित किशोर के निर्देश पर गोरखपुर से एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक डीपी चंद्रा अपनी टीम को लेकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एनडीआरएफ की बोट के द्वारा दौरा करके पूर्व में आए बाढ़ की जानकारी इक्ट्ठा किये एवं नुक्सान की रिपोर्ट त्यार की! साथ ही NDRF की योजना पर भी चर्चा की जिस से बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही करके जान और माल की हानि को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान NDRF टीम और एनडीएमए व जिला प्रशासन आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य किया जिससे भविष्य में बाढ़ बचाव अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रहे ।

NDRF टीम ने क्षेत्रों के निरीक्षण के समय ग्रामीणों को बाढ़, सर्पदंश और कोरोना से बचाव के तरीके बताए जिससे बाढ़ आपदा के समय ग्रामीण अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके । बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण करते समय जिलाधिकारी अमित किशोर,उप जिलाधिकारी ओम प्रकाश , तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शंभू यादव,लेखपाल और ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग मिला। तत्पश्चात निरीक्षण कार्य सम्पन्न हो सका ।

एनडीआरएफ,एनडीएमए व प्रशासन की टीम द्वारा सभी हित धारको के साथ समन्वय बैठक कर बाढ़ आपदा से निपटने की रणनीति पर चर्चा की एवं हित धारकों को कोरोना के प्रति सावधानियां व अमल में लाने के तरीके बताए गए।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post