सिद्धार्थनगर -29/07 /2021
इटवा पुलिस द्वारा भटक गए रोते हुए छोटे बच्चे को नियमानुसार / उनके परिजनों को सुपुर्द किया..
आज दिनांक 29/07 /21 को समय करीब 15:00 बजे एक छोटा बच्चा इटवा चौराहे पर रोता भटकता हुआ अकेले घूम रहा था, थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो कुछ बता नहीं पा रहा था और भूखा दिखाई दे था, थाने पर लाकर बच्चे को खिला-पिला कर इत्मीनान से महिला आरक्षी द्वारा पूछा गया तो अपना नाम अलीम पुत्र जमीरुल्लाह निवासी ग्राम पचपेड़वा बताया गया कंट्रोल रूम की मदद से ग्राम पचपेड़वा के बारे में जानकारी की गई तो थाना ढेबरूआ में तैनात मूसी कांस्टेबल देवेंद्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि ग्राम पचपेड़वा थाना ढेबरूआ में पड़ता है उनकी मदद से उक्त बालक के पिता तक सूचना पहुंची जो अपने परिजनों व अपनी पत्नी व बच्चे की मौसी के साथ उपस्थित थाना आए बच्चे द्वारा देखकर अपने मां-बाप व मौसी व परिजनों की पहचान किया तत्पश्चात नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया व रुखसत मुहाल किया गया क्षेत्र की जनता व परिजनों द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई ।