Tue. Jun 17th, 2025

जनपद सिद्धार्थनगर के सर्वाधिक अपराधी वाले गांव गोपीजोत थाना मोहाना में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में चला ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान..

सिद्धार्थनगर- दिनांक 30.07.2021

जनपद सिद्धार्थनगर के सर्वाधिक अपराधी वाले गांव गोपीजोत थाना मोहाना में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में चला ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान..

News 17 india.in – 30/07/2021

डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर 18 हिस्ट्रीशीटर व 07 सक्रिय अपराधी निवास करने वाले थाना मोहाना के गांव गोपी जोत में कल दिनांक 29 -07- 2021 को शाम 6:00 बजे से क्षेत्राधिकारी सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह 6 थानों की पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम, Q.R.T. व पी ए सी लगभग 200 पुलिस कर्मियों के साथ पूरे गांव को घेरकर घरों वह व्यक्तियों की सघन तलाशी ली गई । कुछ घरों से प्रतिबंधित चाकू बरामद हुए। इन हिस्ट्रीशीटर में से कोई भी हिस्ट्रीशीटर वांछित नहीं है लेकिन इनका पूर्व में लूट एवं चोरी की वारदातों का बड़ा अपराधिक इतिहास है व इनकी गतिविधियां संदिग्ध है। इनमें से छह हिस्ट्रीशीटर जेल में है तथा शेष संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है l छापेमारी में कई संदिग्ध मोबाइल नंबर व अन्य महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं,

इसके पूर्व थाना मोहाना के ही ग्राम भगवानपुर के इनामी अपराधी राजू इस्माइल की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई l इसी प्रकार के अधिक अपराधी वाले चिन्हित गांव में ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत आकस्मिक छापेमारी की जाती रहेगी।

Related Post