Thu. Nov 13th, 2025

जिलाधिकारी ने कोड़रताल द्वितीय में आयोजित बीएचएनडी दिवस का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर: 16 जुलाई 2025

जिलाधिकारी ने कोड़रताल द्वितीय में आयोजित बीएचएनडी दिवस में गर्भवती महिलाओ की गोदभराई कर अन्नप्रासन्न कराये

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने आंगनबाड़ी केन्द कोड़रताल द्वितीय, विकास खण्ड जोगिया पर आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एएनएम से गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। गर्भवती महिलाओं की एचआर0पी0 जांच के लिए एएनएम के पास स्ट्रिप उपलब्ध था,एमसीपी कार्ड पर आरसीएच नम्बर अंकित किया गया था। ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं था,जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एएनएम द्वारा रूचि न लेने पर नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके साथ गर्भवती महिला, एचआर.पी. (हीमोग्लोबिन) कम होने पर सीएचओ देवकी वर्मा द्वारा सही से निगरानी न किये जाने पर कड़ी व्यक्त करते हुए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिला से वार्ता कर बीएचएनडी दिवस पर दी जाने वाली जानकारी के बारे में पूछताछ किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सैम-मैम बच्चों का रजिस्टर देखा गया तथा सैम मैम बच्चों को पोषाहार का वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीएचएनडी दिवस में गर्भवती महिलाओ की गोदभराई, अन्नप्रासन्न कराये तथा पोषाहार का वितरण कराये।

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी एवं आशा को निर्देश दिया कि गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण से एक दिन पूर्व गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों को सूचित करें। जिलाधिकारी ने एएनएम को निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा तथा गर्भवती महिला जांच एवं टीकाकरण से छूटना नही चाहिए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *