Mon. Aug 26th, 2024

सिद्धार्थनगर/आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना कपिलवस्तु की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई …

सिद्धार्थनगर / दिनांक 01-08-2021

सिद्धार्थनगर/आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना कपिलवस्तु की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई …blank blank

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश पर आगामी त्यौहार के दृष्टिगत तैयारी के लिए सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में, राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में, महेश सिंह, थानाध्यक्ष थाना कपिलवस्तु के अध्यक्षता में आज दिनाँक 01.08.2021 को थाना स्थानीय पर त्यौहार श्रावण मास व आगामी त्यौहार मोहर्रम के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व कोविड नियमो का पालन किये जाने हेतु थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न ग्रामो के धर्मगुरुओ, ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त व्यक्ति, पत्रकार बन्धु , चौकीदार , एस –10 के सदस्य व त्यौहार में कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक किया गया , थानाध्यक्ष महोदय द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी को शान्ति पूर्ण, सौहार्द कायम रखते हुए तथा कोविड नियमो का पालन करते हुए त्यौहार को मनाये जाने की अपील की गयी । बैठक में मौजूद सभी व्यक्तियो से त्यौहार के दृष्टिगत शासन द्वारा / उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त गाइडलाइन से अवगत कराया गया । सभी धर्मगुरुओ व कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यो को उनके जिम्मेदारियो से अवगत कराया गया । शान्ति-व्यवस्था को मुख्य रुप से विषयवस्तु बनाकर विस्तृत चर्चा किया गया तथा आदेश – निर्देश से अवगत कराया गया ।

Related Post