सिद्धार्थनगर :- आजादी के 75 वर्षो बाद भी बर्डपुर न0 7 के टोला परसपुर गाँव मूलभूत सुबिधाओं से वंचित….
जल निकासी न होने से टूटी गई सड़क आवागमन बाधित….
सिद्धार्थ नगर-21/08/2021
बर्डपुर न0 7 के टोला परसपुर अभी भी उपेछा का शिकार है,गाँव से सटे गड्ढे मे जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए बनाये गए नाले की साफ सफाई की समुचित ब्यवस्था न होने से गंदा पानी सड़को पर बह रहा है जिससे सड़क टूट गई है. और गाँव से निकलना मुश्किल हो गया है
ग्रामीणों ने बताया की यह समस्या पिछले 20 वर्षो से है, कई बार शिकायत के बाद भी निराकरण कराये जाने को लेकर जिम्मेदार लोग समस्या को लेकर गंभीर नही है, गांव के निवासी राम उग्रह, गीता देवी, राजेश, धर्मेंद्र, छेदी सहित दर्जनों ग्रामीणो ने बताया की गाँव से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क कीचड़ व जलजमाव है, वही दूसरी ओर टूटी सड़क पर बाइक सवार गिरकर रोज चोटिल हो रहे हैं, कई बार इस समस्या का जनप्रतिनिधियों एवम प्रशानिक अधिकारीयों से कहा गया लेकिन समस्या का जल्द निराकरण का अस्वाशन देकर लोगो को शांत कराकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, लेकिन हर बार बारिश के मौसम मे गंदे पानी का जलजमाव और कीचड़ पर चलना गांव वालों की मजबूरी बन गई है,जिससे हम लोगो का जीना दूभर हो गया है.
वही इस मामले पर बीडीओ बर्डपुर नीरज कुमार ने कहा कि मामला जानकारी मे है एडीओ पंचायत को भेजकर स्थल पर जाँच के लिए भेजा हूँ, जाँच आख्या आने के बाद जल्द ही गाँव की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी…(नीरज कुमार – बी डीओ बर्डपुर)
सिद्धार्थनगर से बर्डपुर ब्यूरो की रिपोर्ट…