सिद्धार्थनगर 23 अगस्त 2021
सिद्धार्थनगर :- जिलाधिकारी ने तहसील बाँसी के अंतर्गत राप्ती नदी से आयी बाढ़ से प्रभावित विभिन्न गांवों का निरीक्षण/ संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश…
News 17 india editer in chif vijay kumar mishra-23 August 2021
सिद्धार्थनगर जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा तहसील बाँसी के अंतर्गत राप्ती नदी से आयी बाढ़ से प्रभावित ग्राम मझवन कला, महुवा कला आदि विभिन्न गांवो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को बाढ़ प्रभावित गांवों में मोटरवोट तथा नाव की व्यवस्था कराने को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पूरी तरह से पानी से घिरे गांवो को मैरूण्ड घोषित करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी को कैंप लगाकर दवा वितरण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों से वार्ता की गयी। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त कराया कि शासन/प्रशासन द्वारा हर सम्भव राहत सामग्री/सुविधा दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ शरणालयों में आवश्यक सामग्री की कमी नही होनी चाहिए। इसके साथ ही संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।