Fri. Aug 30th, 2024

सिद्धार्थनगर – जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में जिला विद्युत अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 09 सितम्बर 2021

सिद्धार्थनगर – जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में जिला विद्युत अनुश्रवण समिति की हुई बैठकblank blank

News17 india editer in chief vijay kumar mishra

जिला विद्युत अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने अधि0अभि0 विद्युत सिद्धार्थनगर/डुमरियागंज/बांसी को सयुंक्त रूप से निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करे। सांसद ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में जहां भी लकड़ी के पोल पर विद्युत सप्लाई की जा रही उसे ठीक कराये तथा जर्जर तार तथा पोल को बदलवाकर ठीक कराने का भी निर्देश दिया।

सांसद डुमरियागंज ने समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत को प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास में विद्युत कनेक्शन निःशुल्क लगवाने का निर्देश दिया गया। जहां पर मीटर नही लगे है वहां पर विद्युत मीटर लगवाने का निर्देश दिया गया। सांसद डुमरियागंज ने ने बिजलेंस टीका को निर्देश दिया कि उपभोक्ता का अनावश्यक परेशान न करे, जिस क्षेत्र में जा रहे है उस क्षेत्र के संबधित जे0ई0 को साथ लेकर जाये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत डुमरियागंज द्वारा बैठक की पूरी तैयारी न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में बैठक की पूरी तैयारी तथा सही आंकड़ा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत/जे0ई0 को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के पत्र एवं शासन से आने वाले पत्रों का रजिस्टर बना होना चाहिए एवं उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ साथ अपने क्षेत्र में कराये हुए कार्यो की पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करे। इसके साथ ही जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सांसद डुमरियागंज को आश्वस्त कराया कि आपके निर्देशानुसार अधिकारीगण कार्य करेंगे।

अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर ए0के0 श्रीवास्तव ने सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।
इस बैठक में सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0 अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी निसार बागी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर आर0के0कुशवाहा, बांसी ए0के0चौधरी, डुमरियागंज राममूरत, अधिशासी अभियन्ता ट्रान्समिशन सिद्धार्थगनर विवेक श्रीवास्तव तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post