सिद्धार्थनगर 30 सितंबर 2020
मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा विकास खंड क्षेत्र जोगिया के हेल्थ वेलनेस सेंटर उपकेंद्र कड़जहवा का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती अनिल कुमार सागर एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा विकास खंड क्षेत्र जोगिया के हेल्थ वेलनेस सेंटर उपकेंद्र कड़जहवा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती अनिल कुमार सागर द्वारा सी0वैक0 रजिस्टर, एन0सी0डी0 स्क्रीनिंग रजिस्टर, वीएचएनडी रजिस्टर, ई-संजीवनी की ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। मंडलायुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा सी0वैक0 का डाटा सी0एच0ओ0 को पोर्टल पर समय से अपलोड करने एवं 30 वर्ष से ऊपर के पुरुष एवं महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा ई-संजीवनी की ओपीडी बढ़ाने एवं उप केंद्र पर प्रसव कराने का निर्देश संबंधित एएनएम एवं सी एच ओ को दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौगढ विकास कश्यप़, खंड विकास अधिकारी जोगिया एजाज अहमद, संबंधित एएनएम, सी0एच0ओ0 व अन्य की उपस्थिति रही।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)