विधायक विनय वर्मा ने लालबहादुर शास्त्री विद्यालय रमवापुर तिवारी में आयोजित समारोह मेंगांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय रमवापुर तिवारी, चतरा सिद्धार्थनगर में आयोजित गाँधी जयंती समारोह में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् हमने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत माता के लाल/लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पितकर महापुरुषों को नमन और याद किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा आयोजित महापुरुषों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के देखकर मन मोहित हो गया। विधायक ने अपने संबोधन के जरिये उपस्थिति सभी लोगों को प्रोत्साहित किया,तथा बाल बापू से भी मिला।
विधायक ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वहाँ स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।
विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन हेतु समस्त विद्यालय परिवार एवं बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ