फरेन्दा कोतवाली के नये कोतवाल बनें – गिरिजेश उपाध्याय
महरजगंज जिले के तेजतर्रार पुलिस अफसरों में शुमार गिरिजेश उपाध्याय को फरेन्दा कोतवाली का नया कोतवाल वनाया गया । इसके पूर्व में थाना कोल्हुई, बृजमनगंज,घुघली, चौक बाजार,सहित कई थानों में थानाध्यक्ष पद पर रहते हुए कई घटनाओं का खुलासा कर चुके हैं । महराजगंज जिले में रिकॉर्ड कायम करते हुए चोरी हुए सबसे ज्यादा सामान बरामदगी का रिकॉर्ड कायम करते हुए । इसके अलावा कई अपराधियों को अपनी कार्यशैली से नतमस्तक कर चुके हैं ।
आपको बता दें कि – ईमानदारी व कार्यकुशलता पूर्वक अपनी छवि चमकाने वाले गिरजेश उपाध्याय को फरेंदा कोतवाली का कोतवाल बनाए जाने पर लोगों ने खुशी जाहिर की अब लोगों को न्याय मिलेगा । जबकी इसके पहले कई थानों में सफलतापूर्वक अपनी ईमानदार व कार्यकुशलता की छवि को लेकर कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए गिरीजेश उपाध्याय ने एक बार फिर पुलिस कप्तान की नजर पर खरे उतरते हुए फरेंदा कोतवाली मे बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है । उम्मीद है की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए कानून व्यवसथा को बनाये रखेंगे।
₹न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)